सोमवार, 21 दिसंबर 2009

संगीत


संगीत :-

संगीत तनावमुक्त जीने की कला संगीत से आती है । संगीत से प्यार बढ़ता है ,दूरियां समाप्त होती हैं । हर क्षण उत्सव नज़र आता है । जिन्दगी में तनाव , चिंताएं , मुश्किलें सभी हैं, मगर संगीतमय होने से इन सब का समाधान निकल आएगा । जैसे सुर और ताल का संबध है उसी प्रकार संगीत और प्रेम का संबध है। यह सभी धर्मों , वर्णों को जोढ़ता है और मनुष्य को प्रकृति व् ईश्वर के करीब ले जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें