रविवार, 20 सितंबर 2009

आचार शास्त्र से

आचार
१। सत्य
२ अहिंसा
३ अस्तेय (चोरी न करना )
४ ब्रह्मचर्य
५ अपरिग्रह (संग्रह न करना )

किसी कार्य में सफलता के लिए चाहिए :- श्रदा , ज्ञान व् क्रिया ।



भक्ति क्षमा आस्था मानवता नम्रता ज्ञान सहनशक्ति
आदर विश्वास मित्रता सत्य रूणा श्रदा दया शांति प्रेम एवम सेवा

















6 टिप्‍पणियां:

  1. आपका हिन्दी चिट्ठाजगत में हार्दिक स्वागत है. आपके नियमित लेखन के लिए अनेक शुभकामनाऐं.

    एक निवेदन:

    कृप्या वर्ड वेरीफीकेशन हटा लें ताकि टिप्पणी देने में सहूलियत हो. मात्र एक निवेदन है.
    वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:

    डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?> इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें.

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉग जगत में स्वागत हैं आपका.........आपको हमारी शुभकामनायें
    सतत लेखन के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. Welcome to teh Blogers' Duniya..
    lifemazedar.blogspot.com
    Yours
    Chandar Meher

    जवाब देंहटाएं
  4. आपका हिन्दी चिट्ठाजगत में हार्दिक स्वागत है। सुन्दर भावाभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  5. चिटठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है. सार्थक लेखन के लिए शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं