He was waiting for wellness of my stomach. He again ordered for chicken burger. This time head of family expressed to get from KFC for him. He ordered seperate for him a pkts of 5 legpieces.
रविवार, 13 दिसंबर 2020
मसकीन जी कहा करते थे-
मसकीन जी कहा करते थे-"जो समय में मिलता है, उसे समय छीन लेगा।// मन चला जाता है यादों में । जो मिला था, चला गया।// सुखों से अधिक दुख व मित्रों से अधिक दुश्मनों की याद आती है, ऐसा मनोचिंतक कहते हैं ।कारण कि दुख , दुश्मन गहरी चोट पहुँचा जाते हैं ।सुख उथला पानी है, दुख गहरा पानी है।// हंसते मनुष्य को अगर कहें -मत हंस तो एकदम रुक जायेगा। रोते मनुष्य को कहे 'मत रो' चुप होने में समय लगेगा । थमते थमते थमेंगे आंसू,रोना है कोई हँसी नहीं है ।रोना विछोड़े का-मित्र का,प्रिय वस्तु का,अच्छे क्षणों का,सत्ता का,धन का, प्रभुता का।जीवन में महत्वपूर्ण है-समय।अपने को उत्तम बनाने में भूमिका है- समय की। ठीक समय पर श्रम,सोच किया गया फल देता है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)