शनिवार, 29 नवंबर 2014

घर घर की कहानी

 लड़की तो ठीक ही है, खाना बनाना भी आता है या नहीं?
शादी के बाद नौकरी तो करनी ही पड़ेगी।
हम दहेज़ विरोधी हैं ,हमे कुछ नहीं चाहिए , बस हमारे बरातियों का स्वागत अच्छे से होना चाहिए।
कितने हो जायेंगे ?
 यही कोई पंद्रह सौ .
 बरात थोड़ा कम करले
यह तो  अंदाजा  है, लिस्ट बनाने पर ज्यादा भी हो सकते है

बाराती थोरे कम करके  रिसेप्शन पर उन्हें बुला लीजिये।
 तो रिसेप्शन का आधा खर्चा आप दे दीजिये , हाँ , खाना  नॉन वेज होना चाहिए। 
ड्रिंक का इंतजाम हमने कर लिया है ,आप को तकलीफ नहीं देंगे.
तब तो क्षमा कीजिये  महाशय। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें