आजकल क्या हो गया। दिल्ली में प्रदूषण बहुत अधिक है, लेकिन दीवाली को रात-भर फ्टाक-2 पटाखों की आवाज जारी रही। कोई नवजात शिशु है, कोई रोगी वेदना में है, कोई परीक्षा की तैयारी कर रहा,किसी के प्रियजन की मृत्यु हो गई हो किंतु पटाखा-प्रेमियों के जोश में कोई कमी नहीं। क्या स्कूलों में इस विषय में बताना जरूरी होना चाहिए।