मंगलवार, 22 दिसंबर 2009

अनमोल वचन

धर्मं :-
भक्ति, सेवा ,प्रेम , आचरण की पवित्रता , परोपकार , त्याग ,संतोष व् सच्चाई धर्म के आधारभूत तत्त्व हैं ।
घर :-
घर कितनी कोमल , पवित्र , मनोहर स्मृतियों को जाग्रत कर देता है । यह प्रेम का निवास स्थान है । प्रेम ने बहुत तपस्या करके यह वरदान पाया है.---मुंशी प्रेमचंद

संगीत


भक्ति की सम्पूर्ण प्रक्रिया , विविध रूपों व् तत्वों के अध्ययन से स्पष्ट क़ि संगीत ही इस परंपरा का विशेष अंग रहा है । भक्ति मार्ग में श्रेष्ठ मानी जाने वाली नवदा भक्ति को नवीन सन्दर्भ प्रदान किये गए हैं ।




  1. श्रवण


  2. कीर्तन


  3. स्मरण


  4. पद सेवा


  5. अर्चना


  6. दासत्व भाव


  7. मैत्री भाव


  8. आत्म निवेदन

सोमवार, 21 दिसंबर 2009

"Music expresses that which cannot be said and on which it is impossible to be silent."
By VICTOR HUGO


Music is an expression that has the capacity to influence man, it can move a group , a country and even the world

संगीत


संगीत :-

संगीत तनावमुक्त जीने की कला संगीत से आती है । संगीत से प्यार बढ़ता है ,दूरियां समाप्त होती हैं । हर क्षण उत्सव नज़र आता है । जिन्दगी में तनाव , चिंताएं , मुश्किलें सभी हैं, मगर संगीतमय होने से इन सब का समाधान निकल आएगा । जैसे सुर और ताल का संबध है उसी प्रकार संगीत और प्रेम का संबध है। यह सभी धर्मों , वर्णों को जोढ़ता है और मनुष्य को प्रकृति व् ईश्वर के करीब ले जाता है।

बुधवार, 16 दिसंबर 2009

आहार कम लें
सबके बीच में मूक व् बधिर की तरह रहें ।
देखें तो अच्छा देखेँ ।-
संचित करें तो कर्म करें ।
भद्र मुंडित महात्मा को कहते हैं भक्त की पहली पहचान :-
भगवन का विधान आनंदमय , प्रिय लगे ।
गीता का सार - सब अच्छा हो रहा है ।
पहला तप - bहगवन के विधान को मंगलकारी मानो ।
राजा यति सन्यासी की तरह जीता है .

दिव्य गुण

१.अन्तर्मुखता
२.निर्भयता
३.नम्रता
४.सहनशीलता
५.पवित्रता
६.धैर्यता
७.मधुरता
८.हर्शित्मुखता

रविवार, 20 सितंबर 2009

आचार शास्त्र से

आचार
१। सत्य
२ अहिंसा
३ अस्तेय (चोरी न करना )
४ ब्रह्मचर्य
५ अपरिग्रह (संग्रह न करना )

किसी कार्य में सफलता के लिए चाहिए :- श्रदा , ज्ञान व् क्रिया ।



भक्ति क्षमा आस्था मानवता नम्रता ज्ञान सहनशक्ति
आदर विश्वास मित्रता सत्य रूणा श्रदा दया शांति प्रेम एवम सेवा

















ह्रदय रोग के लक्षण एवम उपाय

१ पैदल चलते समय सांस फूलना
२ ह्रदय में भारीपन
३ कभी सीने में दर्द का अनुभव
४ पैदल चलते समय पसीना आना

उपाय :-
१ किसी प्राणी से घृणा द्वेष न करो
२ किसी की निंदा न करो
३ धन कारण स्वयं को ऊंचा न समझो
४ प्रभु दया का अनुभव करो
५ दुःख में भी दया अनुभव करो
६ सुख में प्रभु को भूलो मत
७ प्रभु स्वाभाव का चिन्तन व् जप अभ्यास करो

कल्याण(गीता प्रेस ) पत्रिका से उध्रत

हृदय रोग :-हृदय रोग से बचने के उपाय
१ सूर्य निकलने से पहले तीन -चार मील तेज रफ्तार से चलना
२ नशीली चीजों का सेवन ,ठंडे पेय पदार्थों का सेवन न करना
३.घी तेल ,तली छोकीं पदार्थ, नमकीन वस्तुए , पापढ़ , चिप्स ,चूरन का सेवन न करना
४ केला, खजूर, सीताफल ,गन्ना , अंगूर व् आम का सेवन न करना
५.अरबी,आलू , कच्चे केले , मूंगफली का सेवन न करना
६.मैदा या इससे बनी चीजें न खाना
७ शरीर का वज़न कम रखना , ब्लड प्रेशर नियंत्रण रखना
८ साल में दो बार ई सी जी व् लिपिड प्रोफाइल कराना
९ कम खाना.खाने में कम अन्तर , रात को जल्दी सोना , सुबह जल्दी उठना, काम में जल्दबाजी न करना , कठोर परिश्रम न करना , स्वार्थी न बनें
१० दूसरों का हित का कार्य करें
११ इन्द्रियों को भोग में नही. योग में लगायें
१२ मन-मष्तिक , चित शुभ कार्यों में लगायें
१३अंहकार का त्याग करें.

बुधवार, 24 जून 2009

MUSIC








Music is an art that fills the heart and soul with joy and happiness. It includes singing,dancing and playing on instruments. Singing is designated as Vocal Music while playing with instruments is known as instrumental. Music has several branches ranging from pure classical to semi classical and light music. In India two types of music systems are prevalent. They are south Indian Music also known as Carnatic Music System and north Indian music also named as Hindustani Music. Indian music system. Indian Music system In both the systems there are technical variations.

The instrument that are generally placed under instrumental Music are sitar, Veena, Tabla and Pakhavaj etc. These are played in the solo form as well as with vocal music to provide rhythm or background music.

"Music expresses that which cannot lbe sold and on which it is impossible to be silent"
--By Victor Hugo

Music is an expression that has the capacity to influence man ,it can move a group, a country and even the world

जीवन क्या है

अभी अभी मीना राजन ने बताया कि आशा नही रही । यकीं नही होता , कल तक जो मुस्कराती पतली छरहरी युवती सबसे खुशियों का इज़हार करती दिखाई देती थी , आज पाँच तत्वों में विलीन हो गई । मैंने उसे कभी दुखी या गंभीर-मुद्रा में नही देखा ।
पिछली बार जब मैंने उसे देखा था बीस साल बाद , तो एक दम परिवर्तित है












सोमवार, 25 मई 2009

रविवार, 29 मार्च 2009

एक शेर

muddat se milte hain or g bhar pila dete hain wo
khud hi hum se door reh kar khud gila dete hain वो

मुद्दत से मिलते हैं और जी भर पिला देते हैं वो
ख़ुद ही हम से दूर रह कर ख़ुद गिला देते हैं वो

मंगलवार, 20 जनवरी 2009

अंगद का जन्म --स्मरणीय क्षण


ANGAD



मेरे जीवन का स्मरणीय क्षण है - अंगद का जन्म १०जनवरी2008 १० बजकर13 मिनट हीलिंग टच नर्सिंग होम विकास पुरी में .